सहारनपुर, जून 8 -- नानौता शनिवार को बकरीद का त्योहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर ईदगाह सुन्नी में मौलाना मौ. आमिल, ईदगाह शिया में मौलाना मुख्तार हसन तथा मोहल्ला शेख जादगान स्थित जामा मस्जिद में मौलाना हलीम सिद्दीकी व छत्ता मस्जिद मौलाना तनवीर हसन ने बकरीद की नमाज पढ़ाई। ईदगाह कमेटी के हाजी शमीम मंसूरी द्वारा ईदगाह की वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश कर लोगों को समझाया गया। मौलवी फुरकान खान ने बकरीद की नमाज की नियत और कुर्बानी की फजीलत का बयान किया। इमाम मौलवी मोहम्मद आमिल ने कुतबा पढ़ने के बाद मुल्क की तरक्की और खुशहाली दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा पढ़कर उनकी मगफिरत की दुआ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...