सहारनपुर, मई 18 -- नानौता थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर में नहर पटरी पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर उसके बेटे की पिटाई के बाद हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। शनिवार सुबह माधोपुर से काशीपुर की ओर जाने वाली नहर पटरी पर एक युवक का शव बाइक सहित पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पहचान माधोपुर गांव निवासी तौसीफ पुत्र जाबिर उम्र 30 वर्ष के रूप में की। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर उसके बेटे की पिटाई के बाद हत्या कर शव फ...