सहारनपुर, जुलाई 3 -- नानौता में शिया समुदाय द्वारा मुहर्रम की छह तारीख को मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में अलम, जुलजना के पीछे अंजुमनों के मातमी जवान सीनाजनी और नोहाख्वानी करते हुए चल रहे थे। बुधवार सुबह नौ बजे नगर के इमामबारगाह दरबार-ए-हुसैनी कोट में हुई मजलिस के बाद मातमी जुलूस निकाला। इमाम बारगाह कोट से शुरु हुआ जुलूस इमाम बारगाह महल, हाजी बुंदु की मस्जिद से होते हुए इमाम बारगाह सब्ज़वारियान कदीम में संपन्न हुआ। जुलूस में अंजुमन हैदरी से मुंसिफ हुसैन, मोहम्मद हुसैन, अंजुमन हुसैनिया में नदीम हैदर, सफदर आब्दी, अंजुमन सरकार-ए-अबुतालिब में गुलशन रजा और अंजुमन जुल्फकार-ए-हैदरी के नोहाख्वान जाफर हुसैन नोहाख्वानी कर रहे थे, जिस पर अंजुमन के नौजवान, बच्चे और बुजुर्ग में सीनाजनी करते हुए चल रहे थे। इस दौरान नवेद अख्तर बबली, सय्यद जफर मेंहदी, आस...