सहारनपुर, जनवरी 21 -- व्यापारी और ग्राहक बनकर आए दो ठग पैकिंग की गई पुरानी पैंट को ब्रांडेड नई पैंट बताकर महिला से आठ हजार रुपए ठग ले गए। ठगो के जाने के बाद महिला ने अपने साथ धोखा हो जाने का अहसास किया। नगर निवासी सलीम ने बताया कि उसकी अनुपस्थिति में उनके घर पर एक फेरीवाला कपड़ा व्यापारी पैंट बेचने के लिए पहुंचा। उसने उसकी पत्नी को यह कहकर लगभग 40 पैंट का एक बंडल खरीदने के लिए कहा कि वह परेशान है उसे पैसों की जरूरत है इसलिए 15 हजार रुपए की कीमत के पैंट के इस बंडल को कम कीमत पर बेच देगा। कुछ सौदेबाजी करते हुए आठ हजार रुपए में इन पैंट को देने पर वह तैयार हो गया। लेकिन महिला खरीदने के लिए तैयार न थी। महिला के साथ अभी यह सौदेबाजी चल ही रही थी कि एक अन्य युवक वहां पहुंच गया और उसने उससे बढी हुई कीमत पर इस पैंट के बंडल को खरीदना चाहा। लेकिन ठग ...