सहारनपुर, जून 2 -- क्षेत्र के गांव चौरा में संदिग्ध अवस्था में आग लगने से आधा दर्जन ग्रामीणों के बिटोड़े जल गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे पूर्व ग्रामीणों को काफी नुकसान हो गया। सोमवार की दोपहर चौरा गांव के मुख्य मार्ग के किनारे रखे बिटोड़ो में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और आसपास घरों में लगे नलों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन भयंकर गर्मी के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ग्रामीण आनंदपाल, संजू, श्याम सिंह, भंवर सिंह तथा चमन लाल आदि के बिटोड़े जल कर राख हो गए। जिससे उनका हजारों रुपए का...