सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- नगर के किसान सेवक इंटर कालेज के खेल मैदान परनानौता क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख चांदनी राणा एवं अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी ने किया। मंगलवार को उद्घाटन मैच वार्ड नंबर 4 एवं वार्ड नंबर 13 की टीम के बीच हुआ। वार्ड 13 कि टीम के कप्तान मीसम जैदी ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वार्ड नंबर 4 की टीम ने 12 ओवर में मात्र 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड 13 की टीम ने मात्र 5 ओवर में जीत दर्ज कर लिया। मैच के दौरान कमेंट्री शोएब खान बुटराड़ा एवं मोहम्मद असलम ने की। उद्घाटन मैच में मैंन आफ दा मैच मीसम जैदी ने प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व चैयरमैन अफज़ाल खान, कमेटी मेंबर दानिश मलिक, शाहिद अंसारी, फैय्याज़ अली आब्दी, दिलशाद राणा, सभासद फराज़ सिद्दीक़्क़ी, सभासद सादिक च...