मैनपुरी, अप्रैल 23 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अनूपपुर डिलाह में नानी के घर रह रही 17 वर्षीय किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। किशोरी ने फांसी लगाई या कोई और वजह है, इस संबंध में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। 17 वर्षीय संध्या पुत्री धर्मेंद्र कुमार निवासी भैंसामई थाना बरनाहल छह माह से अपनी नानी के घर ग्राम अनूपपुर डिलाह में रह रही थी। बुधवार को उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने का अनुरोध किया तो पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव ...