भागलपुर, अगस्त 4 -- प्रखंड के बड़ी दिलौरी में अपने नानी के घर घूमने आयी एक सात वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। भवानी कुमारी खेलते हुए घर के पास स्थित एक जोला में असंतुलित होकर गिर गई। इसके बाद जब बालिका काफी देर तक नहीं आयी तो परिजन उसे इधर-उधर ढूंढना शुरू किए लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इसी बीच घर के पास स्थित जोला की ओर कोई व्यक्ति गए तो उनकी नजर बालिका पर पड़ी। इसके बाद उसे आनन-फानन में बाहर निकाला गया, परंतु तबतक उसकी मौत हो गई थी। बालिका अपनी मां सिंपी देवी के साथ सुजापुर बरारी जिला कटिहार से घूमने अपने नाना अशोक यादव के घर आयी थी। पीरपैंती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...