बगहा, जून 10 -- बैरिया,एक संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के ताद्वानंदपुर खलवा टोला मैं आया नाती को पीट कर जख्मी कर दिया। थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि शिक्षा ओझाबरवा निवासी सिकंदर कुमार के आवेदन पर एफआईआर कर ली गई है । मामले की छानबीन की जा रही है। सिकंदर कुमार ने बताया है कि वह शिक्षा थाना क्षेत्र के ओझाबरवा का रहने वाला है । पिछले दिन वह अपने मौसेरा भाई नितेश कुमार के साथ तरम नंदपुर खालवा टोला अपने नाना धनराज महतो के यहां आया था। मौसेरा भाई वह पहले बैरिया में ही रहता था। वह अपना पूरा सामान और जमीन से बेची गई चार लाख रुपया भी यही रखा हुआ था। जैसे ही वह ट्रैक्टर टेलर पर वह सभी समान लड़ने लादने लगा । वैसे ही विपिन महतो, वीरेंद्र महतो, नंदकुमार समेत अन्य लोग उससे मारपीट करने लगे। फरसा आदि धारदार हथियार से प्रहार करने के दौरान तीर भी...