हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मेरठ मार्ग स्थित नानपुर पुलिस चौकी के पास देर रात एक भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू कराई। बृहस्पतिवार की देर रात को मेरठ मार्ग नानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भूस से भरा ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया। घटना के समय सड़क पर अन्य वाहन भी मौजूद थे, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक पलटने के बाद भूसा सड़क पर फैल गया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।पुलिस टीम ने यातायात को संचालन सुचारू कराया। बाद में क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर सड़क किनारे कराया गया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के कारण कुछ देर तक मेरठ-गढ़ मार...