बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच। नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर चलने वाली ट्रेनों के संचालन पर रोक का क्रम अभी 14 जुलाई तक जारी रहेगा। लखीमपुर खीरी के मैलानी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली मीटरगेज ट्रेनों का संचालन 30 जून से बंद है। भीरा और पलिया स्टेशन बीच अटरिया गांव के निकट रेल लाइन के नीचे बाढ़ के पानी का रिसाव होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों का संचालन 30 जून से 7 जुलाई तक बंद कर दिया गया था लेकिन अब संचालन की तारीख बढ़ाकर 14 जुलाई तक कर दी गई है। सुधांशु गिरी स्टेशन मास्टर बिछिया ने बताया कि 14 जुलाई तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। हालातों को देखते हुए आगे भी कदम उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...