बहराइच, अगस्त 17 -- बलहा। नानपारा कस्बे में गुरूवार रात को शिया समुदाय का चेहल्लुम का जुलूस पुरानी बाजार स्थित इमामबाड़ा सज्जादियां से निकला। यह जुलूस अंजुमन अब्बासिया उठाती है। जुलूस नवाब अब्बन साहब के आवास, मोहल्ला किला पहुंचा। शुक्रवार को फिर नवाब अब्बन साहब के घर से इमामगंज चौराहा से इमामबाड़ा सज्जादियां पर पहुंच कर समापन हुआ। अंजुमन अब्बासिया के सदर राशिद नवाब ने बताया कि यह चेहल्लुम जुलूस लगभग सौ वर्ष से निकल रहा है। नानपारा चूड़ी गली चौराहे पर गुरूवार रात चेहल्लुम के जुलूस को लेकर तमाम ताजियों का मिलान हुआ। शुक्रवार दूसरे दिन शाम को इमामगंज चौराहे पर छोटे कुरैशी, बड़े कुरैशी, सिकंदर बंजारे, मंसूरी समाज, वाल्मीकि समाज की ताजिया सहित एक दर्जन ताजियों का मिलान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...