बहराइच, जून 28 -- बलहा। मोहर्रम की शुरुआत होते ही नानपारा कस्बे में भी मजलिसों की शुरुआत हो गई है। शनिवार को इमाम बाड़ा सज्जादियां में दूसरी मजलिस मौलाना सैय्यद वसी हैदर आब्दी ने खिताब किया। मजलिसों का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू होता है। शाम से शुरू मजलिसों का सिलसिला रात एक बजे तक चलता है। मजलिस से पूर्व कारी आबिद हसन तिलावते कुरान कराते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...