लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन परियोजना (56.15 किमी.) के अंतर्गत 19.33 किमी. आमान परिवर्तन का कार्य विद्युतीकरण सहित पूर्ण हो गया। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल 18 एवं 19 सितंबर को इसका निरीक्षण करेंगे। स्पीड ट्रायल 19 सितंबर को किया जाएगा। इस रेल खंड के शुरू होते ही तराई का यह क्षेत्र देश के ब्राड गेज नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को महानगरों में जाने की सुविधा हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...