कानपुर, मई 31 -- गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में दो दिवसीय समारोह का हुआ आगाज साहिब श्री गुरु अरजन देव महाराज का शहीदी दिवस मन रहा कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ (गुमटी गुरुद्वारा) में शनिवार से दो दिवसीय साहिब श्री गुरु अरजन देव जी महाराज का 421वां शहीदी दिवस शुरू हो गया है। गुरु सेवक जत्था के इस आयोजन में श्री दरबार साहिब, अमृतसर से आए भाई स्वरूप सिंह रूप ने ऐका टेक मेरा मन चीत, जिस किछ करना सो हमारी मीत और ब्रह्मज्ञानी की सोभा ब्रह्मज्ञानी बनी, नानक ब्रह्मज्ञानी सरब का धनी से...संगतों को निहाल किया। कथावाचक ज्ञानी मंदीप सिंह (संगरूर, पंजाब) गुरु जी के इतिहास के बारे में बताया। आज होगा मुख्य समारोह गुरुद्वारा साहिब में मीठे शरबत की छबील भी लगाई। रविवार को यहां मुख्य समारोह होगा। हजारों की संगत गुरु का अटूट लंगर छकेगी। यहां प्रध...