रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- नानकमत्ता, संवाददाता। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर नानकसागर तट पर तीन दिवसीय एडवेंचर ईको स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन जारी है। इस दौरान विभिन्न साहसिक खेलों का रोमांच देखने को मिल रहा है। रविवार को ऑफ रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। डीएम ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक संरचना और भौगोलिक विविधता साहसिक पर्यटन के लिए अनुकूल है। राज्य सरकार के प्रयासों से नानकमत्ता जैसे स्थलों को ईको एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के नए केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां ऑफ रोड साइकिलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, कयाकिंग और अन्य वाटर स्पोर...