रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- नानकमत्ता। नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए चालानी कार्रवाई की गयी। सोमवार को अधिशासी अधिकारी प्रियंका रैक्वाल के नेतृत्व में मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ एवं सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित कर पांच हजार रुपये के चालान काटे गये। तीन हजार की चालानी राशि वसूली गयी। ईओ ने पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...