लखनऊ, अगस्त 4 -- सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर नादरगंज तिराहे के पास सोमवार को करीब छह घंटे तक जाम की स्थिति रही। वाहन रेंगते हुए चले। अमौसी रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर भी ट्रैफिक का भारी दबाव होने के कारण रह-रह कर जाम लगता रहा। अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क खराब है। गड्डों में जलभराव और दोनों तरफ खड़े बड़े वाहनों के कारण रास्ता संकरा हो गया है। मंडलायुक्त रोशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख जी ने स्थल का दौरा किया था। उन्होंने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी के अधिकारियों को जाम की स्थिति खत्म करने का निर्देश दिया था। फिर भी अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। जाम का मुख्य कारण पीएनसी की ओर से नादरगंज तिराहे के पास कानपुर रोड पर गिट्टी और बालू डालकर बनाया गया रास्ता है। इस रास्ते पर डामर नहीं डाला गया है। इसे...