अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री रामलीला गौशाला कमेटी के तत्वाधान में श्री आदर्श रामलीला मंडल द्वारा अचल ताल स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन चल रहा है। बुधवार को कलाकारों ने कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, सुलोचना सती, अहिरावण वध लीला का मंचन किया। कलाकारों ने मंचन कर दिखाया कि रावण विचार कर रहा है। पुत्र मेघनाद युद्ध में थक गया है, क्यों न भाई कुंभकरण हो जगाया जाए। रावण राक्षसों को कुंभकरण को जगाने के लिए भेजता है। कई जतन करने के बाद कुंभकरण की नींद खुलती है। तब वह रावण से कहता है कि तुम्हारा मुख मुरझाया हुआ क्यों है। रावण ने उसे पूरा वृतांत सुनाया। कुंभकरण भाई रावण को समझता है कि तुमने यह अच्छा नहीं किया। कुंभ करण माता सीता को रामा दल में भेजने के लिए कहता है। लेकिन रावण कुंभकरण को हजारों घट मदिरा पिलाकर युद्ध में ज...