भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएन कॉलेज मैदान केपीएल सीजन-8 के दौरान सोमवार को क्वालिफायर मुकाबला ब्राइट इलेवन और नाथनगर वॉरियर के बीच खेला गया। ब्राइट इलेवन ने नाथनगर वॉरियर को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबला 24 अगस्त को स्कॉरचर्स और ब्राइट इलेवन के बीच खेला जाएगा। टॉस जीतकर वॉरियर ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी वॉरियर की टीम 13.5 ओवरों में सभाी विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। हाशमी ने 27 रन, मनीष ने 17 रन, नीरज ने 13 रन और हनी ने 12 रनों का योगदान दिया। ब्राइट इलेवन की ओर से गेंदबाजी में गौशुल ने चार विकेट, सचिन और रवि ने दो-दो विकेट झटके। 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट इलेवन की टीम ने 13.4 ओवरों में सात विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बल...