भागलपुर, अगस्त 7 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर तालाब के पास बुधवार की रात साढ़े आठ बजे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर थानेदार सफदर अली दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बहवलपुर निवासी संजीव सिंह के 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। सूचना पर डीएसपी टू राकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष को घटना के सही कारणों का पता कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मां बोली चार दिन पहले ही बेटा आया था नासिक से घटना की जानकारी पाकर मां चंदा देवी थाने पहुंची। उन्होंने बताया क...