भागलपुर, फरवरी 13 -- नाथनगर (भागलपुर), हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की शंकरपुर पंचायत के कारगिल दियारा स्थित मकई खेत में मंगलवार की रात बदमाशों ने चौकीदार के भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि शराब पार्टी करने के बाद बदमाशों ने नाथनगर थाने के चौकीदार रंजन पासवान के छोटे भाई 25 वर्षीय राजीव पासवान की हत्या कर दी। बदमाशों ने राजीव के सिर के पिछले हिस्से को धारदार हथियार से काट दिया था। बुधवार अहले सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मकई खेत से निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेजा। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का हवाई चप्पल, दो थाली, थोड़ा नाश्ता, गमछा और एक हेलमेट बरामद किया है। सूचना पर...