भागलपुर, सितम्बर 2 -- भाद्रमास में सावन मास की तरह कांवरिया भक्ति में ओतप्रोत होकर कांवर ले अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम जा रहे हैं। सोमवार को नाथनगर के लगभग पांच हजार कांवरियों का जत्था आकर्षक कांवर लेकर अजगैवीनाथ मंदिर घाट पहुंचा। बाबा अजगैवीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद जल पात्र में गंगाजल भर स्थानीय पुरोहितों से जल संकल्प कराके डीजे की धुन पर नाचते झूमते बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया। कांवरिया गोविंद मंडल ने बताया कि सन् 1916 से हमारे पूर्वज ही इस यात्रा का शुभारंभ किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...