भागलपुर, अक्टूबर 1 -- नाथनगर। थाना क्षेत्र के मुरारपुर-दोगच्छी के बीच मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित टोटो ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें दोनों वाहनों में बैठे लोग जख्मी हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मायागंज अस्पताल ने भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं नाथनगर पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों की जब्त करते हुए थाना लाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि लिखित पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...