हाथरस, अक्टूबर 2 -- नाती शराब पीकर आए दिन करता है मारपीट - कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने अपने नाती पर लगाया आरोप - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। नाती शराब पीकर आए दिन मारपीट करता है। यह आरोप कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने अपने नाती पर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला मनी निवासी बनी सिंह पुत्र फौरन सिंह ने नाती पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि नाती भूरा पुत्र सुनील कुमार आये दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता है। इस बात की शिकायत पुलिस से की तो गुस्साए भूरा व कालू, सुनील कुमार, पवन कुमार हाथों मे लाठी डण्डा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए मारप...