बरेली, अगस्त 19 -- उर्स-ए-रजवी और उर्स ए अमीन ए शरीअत के पहले दिन मरकजी मस्जिद बीबीजी में नातिया मुशायरा में मुल्क भर से आए शायरों ने अकीदतों के नजराने पेश किए। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने सरपरस्ती कार्यक्रम हुए। बिहारीपुर ढाल के पास आरएसी ने परचमी जुलूस का इस्तकबाल किया। लंगर-ए-आम, मेडिकल कैंप, टेंपों सेवा कैंप जैसी सेवाएं भी शुरू की गईं। उधर, आला हजरत वेलफेयर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी शेख आलीशान ने बताया कि अफरोज मियां के आवास पर मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी के पास चादरों के जत्थे पहुंचे। मौलाना ने दुआ करके दरगाह की ओर रवाना किया। 107 फूलों की टोकरी दरगाह आला हजरत पर पेश की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...