गढ़वा, मई 21 -- गढ़वा। रंका थानांतर्गत दूधवल निवासी 60 वर्षीय रामधनिक कोरवा की मौत बुधवार को मारपीट में हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि उसका नातिन दामाद मनोज कोरवा और रामधनिक कोरवा के बीच किसी बात को लेकर आपस में नोकझोंक हो रहा था। उसी बीच रामधनिक ने मनोज को गाली दी। उसी बात से नाराज होकर मनोज ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। उससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...