झांसी, फरवरी 14 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम गांव शाहजहांपुर में नातिन की लागुन के वक्त अधेड़ दादा की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। जिससे खुशियां गम में बदल गई। परिवार में कोहराम मच गया। गांव शाहजहांपुर निवासी घनश्याम (55) साधूवेश में रहते थे। वह गांव में ही एक मंदिर में सेवादार थे। वहीं रहते थे। उनके भतीजे स्व. करण सिंह की बेटी पूनम की सगाई मध्य प्रदेश के गोरा पचोखरा हुई है। शुक्रवार को शादी की तारीख पक्की होने की लगुन उसकी बेटी की होने वाली ससुराल भेजी गई थी। शाम कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक घनश्याम की तबियत बिगड़ गई। वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन एकत्र हो और रोने-बिलखने लगे। उन्हें तुरंत निजी वाहन से मोंठ सीएचसी के ट...