भागलपुर, अगस्त 18 -- बाईपास थाना क्षेत्र के धौरी गांव में नाढा नदी के गहरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाईपास थाना पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार को बालक का शव कब्जे में लिया। मृतक बालक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी सुजीत मंडल के सात वर्षीय पुत्र रतन राज के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम आठ बजे के बाद से बालक घर पर नहीं था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। रविवार सुबह देखा गया कि बालक का शव घर के पास नदी में उपला रहा था। इसके बाद बाईपास थाना पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बालक के पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चौबे सहित अन्य लोगों ने परिवार को सरकारी सहायता दिल...