रांची, जनवरी 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) और नाट्य संस्था एक्स्पोजर के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चयन के लिए रविवार को ऑडिशन एलईबीबी हाई स्कूल (बांग्ला स्कूल) में रखा गया है। कार्यशाला के निर्देशक संजय लाल ने बताया कि इसमें कोई भी इच्छुक युवा शामिल हो सकता है। यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर युवा भी इसका लाभ उठा सकें और रंगमंच की बारीकियों को सीख सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को अभिनय, निर्देशन, सेट डिजाइन, लाइट डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, स्टेज मैनेजमेंट और प्रोडक्शन मैनेजमेंट के सैद्धांतिक व व्यावहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...