रांची, नवम्बर 25 -- रांची। इंडियन वुमन डेवलपमेंट सोसाइटी एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के सहयोग से आयोजित प्रस्तुति परख नाट्य कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ। संत लॉरेंस स्कूल हटिया में आयोजित इस कार्यशाला में मुन्ना लोहार व जितेंद्र वाढेर द्वारा निर्देशित तीन नाटकों के कोलाज नेता जी कहिन, आजादी के दीवाने और मोबाइल का भूत का मंचन प्रशिक्षु कलाकारों ने किया। नाटक तीन भागों में प्रस्तुत किया गया, जो तीन अलग-अलग युगों को दर्शाते हैं। हर भाग में समस्याओं और उनके समाधानों को दिखाया गया। नाटक के अंत में यह संदेश दिया गया है कि समस्याएं कभी समाप्त नहीं होती हैं, लेकिन उनका सामना करने और समाधान निकालने की क्षमता मानवता में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...