मऊ, जुलाई 16 -- मऊ। शासन की तरफ से कुपोषण और नाटापन की दर में 2030 तक कमी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए संभव अभियान 5.0 के तहत नाटापन एवं दुबलापन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण में अत्यधिक नाटापन वाले 100 आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान की जाएगी। इन केंद्रों पर नोडल तैनात कर मापन एवं जांच की निगरानी की जाएगी। 2030 तक बच्चों में नाटा और दुबला होने की दर में कमी लाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। जनपद में पांच वर्ष की आयु के बच्चे नाटापन और दुबलापन का शिकार हो रहे थे। इस समस्या को दूर करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान जिलास्तरीय अधिकारियों की निगरानी में चलेगा। इस अभियान के तहत नाटापन एवं दुबलापन को कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सबसे अधिक नाटापन वाले ...