प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। नाट्य संस्था रंग चक्र की ओर से एनसीजेडीसी के प्रेक्षागृह में आयोजित छह दिवसीय नाट्य महोत्सव में शनिवार को नाटक सारी रात का मंचन किया गया। रंगकर्मी बादल सरकार के लिखित नाटक का निर्देशन गौरव शर्मा ने किया। नाटक में कलाकारों ने सशक्त संवाद और बेजोड़ अभिनय से दशकों को पारिवारिक, सामाजिक विसंगतियों से जोड़ा। नाटक के कथानक बरसात की एक रात की कहानी से जुड़ा था, जिसमें सैर को निकले पति-पत्नी रास्ता भूल जाते हैं। वे बारिश से बचने के लिए एक सुनसान घर में शरण लेते है, जहां अचानक एक वृद्ध व्यक्ति प्रकट होता है जो अपने आप को उस घर का मालिक बताता है और इस विवाहित जोड़े की आवभगत में जुट जाता है। पुरुष एक सामान्य व्यक्ति है जिसे भावनाओं की सूक्ष्मता की जटिलता आसानी से समझ नहीं आती, वहीं स्त्री अति कल्पनाशील है वह...