रांची, जून 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। कडरू स्थित जेएफटीए के स्टूडियो थिएटर में शनिवार की शाम एकल नाटक 'पागल की डायरी का मंचन हुआ। निर्देशन के साथ मंच पर बेहतरीन अभिनय से मलय मिश्रा ने दर्शकों को समाज के एक अलग पहलू पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया। नाटक में अभिनेता ने पात्रों को जीवंत करते हुए दर्शाया कि कैसे समाज की परंपराएं और रूढ़ीवादी सोच एक संवेदनशील इंसान को पागल करार देती हैं। मंच पर कलाकार ने लू शुन के जीवन से जुड़े घटनाक्रमों और उनके पारिवारिक संघर्षों को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। नाटक चीन के प्रसिद्ध लेखक, चिंतक और आलोचक लू शुन की चर्चित कहानी 'ए मैडमैन डायरी पर आधारित था। मलय मिश्रा श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स रंगमंडल, दिल्ली के कलाकार रहे हैं। नाट्य रूपांतरण राजेश कुमार ने किया, जो लखनऊ संगीत नाटक अकादमी प...