प्रयागराज, नवम्बर 12 -- विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से दो दिवसीय रंग उत्सव का शुभारंभ बुधवार को गोल्डेन जुबली स्कूल के रवींद्रालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के संस्थापक सचिव आलोक रस्तोगी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि कल्पना सहायक, अनिल रंजन भौमिक व शैलेश श्रीवास्तव और संस्थान के अध्यक्ष अभिलाष नारायण व अजय मुखर्जी ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को नमन किया। इसके बाद 'दूल्हा भाई' की नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब हंसाया। हास्य नाटक स्वयं में ही हास्य उत्पन्न करता है, जब पति व पत्नी अपने-अपने जानने वालों को बेटी की शादी के लिए उसे देखने के लिए बुलाते हैं। इस बीच दो परिवार एक ही समय पर आ धमकता है। फिर तरह-तरह के बहाने व गड़बड़ी को ढंकने की कोशिश होती है। दोनों लड़के-लड़की क...