बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के रंगमंच के लिए यह गर्व और उपलब्धि का क्षण है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25वें भारत रंग महोत्सव-2026 के लिए बेगूसराय की संस्था द फैक्ट आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के नाटक 'कथा' का चयन किया गया है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नाट्य समारोह में देश-विदेश के चुनिंदा नाटकों के बीच बेगूसराय का नाटक भी मंच साझा करेगा। नाटक 'कथा' का लेखन चर्चित लेखक सुधांशु फिरदौस ने किया है, जबकि इसका निर्देशन प्रख्यात रंग निर्देशक प्रवीण कुमार गुंजन ने किया है। यह महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल माना जाता है, जो लगभग एक माह तक चलता है। इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ कई विदेशी नाट्य दलों की प्रस्तुतियां होती हैं। इस वर्ष करीब 2...