सीतापुर, अगस्त 7 -- सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस (एसएलसी) का आयोजन किया गया है। जिसमें कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों में प्रतिभाग किया है। इस कॉन्फ्रेंस में छात्रों ने अपनी पसंद के विषयों से संबंधित चार्ट और मॉडल के माध्यम से रचनात्मक प्रस्तुति दी। साथ ही कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने हिंदी नाटक प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चे प्रोत्साहित और आत्मविश्वासी बनते हैं। यह गतिविधियां छात्रों को नियमित पाठ्य पुस्तकों से परे सोचने के लिए प्रोत्साहित करती है। लीड के मुख्य सदस्य वासिफ अली रज़ा, एकेडमिक ए...