आरा, जुलाई 19 -- आरा। सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला में जल ही जीवन है नाटक की प्रस्तुति की गई। जीतेन्द्र प्रसाद की ओर से लिखित व निर्देशित जल ही जीवन है में आम जन की ओर से जल की हो रही बर्बादी को विषय बनाया गया। बता दें कि प्रत्येक शनिवार स्टेडियम गेट, रमना मैदान में यह नुक्कड़ शृंखला आयोजित की जाती है। उद्घाटन जगदीशपुर प्रखंड की ककीला पंचायत के सरपंच व हम (सेक्युलर) के प्रदेश प्रवक्ता गिरधारी सिंह ने किया। गिरधारी सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण निहायत ही जरूरी है। यह नुक्कड़ शृंखला सामाजिक बदलाव में मील का पत्थर साबित होगी। वहीं सुनील पाठक ने नुक्कड़ नाटक का समाज पर सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख किया और कहा कि समाज में कुरीतियों पर प्रहार और समाज को जागरूक करने के लिए यह बड़ा कदम है। संचालन युवा नेता व समाजसेवी अभय व...