आगरा, फरवरी 28 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में नाटक, भाषण प्रतियोगिता आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण विभाग की ओर से अंतर महाविद्यालय नाटक और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। शुभारंभ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मो. अरशद, महिला सेल कोऑर्डिनेटर प्रो. विनीता सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं में आगरा कॉलेज, सेंट जॉन्स कालेज, आरबीएस कॉलेज, बीडी जैन कॉलेज के साथ-साथ मथुरा और फिरोजाबाद के महाविद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट जॉन्स कॉलेज की शिप्रा रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर बीए...