गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय पानी बचाओ-हर बूंद कीमती है, रखा गया जिस पर बच्चों ने नाटक मंचन कर सभी को पानी बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने नृत्य, संगीत और कलात्मक योग की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और श्लोक उच्चारण से किया गया। प्रधानाचार्या प्रिया वाधवा ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ने के साथ उनकी संवाद और अभिव्यक्ति क्षमता का भी विकास होगा। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...