धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुनानक कॉलेज धनबाद में गुरुवार को वाणिज्य विभाग की ओर से वाणिज्य नाट्य रूपांतरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सेविंग्स, फाइनेंशियल लिटरेसी, एडवरटाइजिंग जैसे विषयों से छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से अवगत कराया। प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने वाणिज्य विभाग को इस अभिनव कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में बचत के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। अपर्णा मुखर्जी ने फाइनेंशियल पर गाना गाया। रेशमी कुमारी ने स्वरचित कविता पाठ किया। अमन और मौमिता ने एकाउंटेंसी पर कविता पाठ किया। मंच संचालन प्रो दलजीत सिंह द्वारा किया गया। मौके पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार, प्रो. पीयूष अग्रवाल, प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो. मीना मालखंडी, प्रो. संजय सिन्हा, प्रो. दीपक कुमार, डॉ नीता ओझा, प्रो. सोनू प्रसा...