प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रबुद्ध फाउंडेशन और सहयोगी संस्थाओं की ओर से मंगलवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में नाटक बेटी का मंचन किया गया। कलाकारों ने सशक्त संवाद और अभिनय से सामाजिक विसंगतियों को प्रस्तुति किया। नाटक में दिखाया गया कि वैज्ञानिक युग में भी गर्भ में बेटियों की हत्या की जाती है। जन्म लेने से पहले ही उनके अस्तित्व को छीन लिया जाता है। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने कलाकारों की रचनात्मकता को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...