बरेली, अप्रैल 21 -- एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को नाटक टेरेरिस्ट की प्रेमिका का मंचन हुआ। पाली भूपेंद्र सिंह लिखित और विनायक कुमार श्रीवास्तव निर्देशित यह नाटक पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी और टेरेरिस्ट पर फोकस रहा। पहाड़ी इलाके में बने सरकारी बंगले में डीएसपी देवराज सिंह और उसकी पत्नी अनीता रहते हैं। एक दिन देवराज के ऑफिस जाने के बाद एक अजनबी उसके घर आता है और उसकी पत्नी अनीता को बताता है कि वो टेरेरिस्ट है और देवराज को मारने आया है। नाटक में देवराज का मुख्य पात्र पंकज कुकरेती ने निभाया। टेरेरिस्ट के किरदार में सौरभ रस्तोगी और अनीता की भूमिका में शाहजीन खान मंच पर आईं। सूर्य प्रकाश ने खैराती लाल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, सुभाष मेहरा, डॉ. एमएस बुटोला,...