बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समुदाय में एड्स से संबंधित सही जानकारी, रोकथाम के उपाय, सुरक्षित व्यवहार एवं सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा। विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता से संबंधित सुंदर रंगोली बनायी गई, जो रचनात्मकता और संदेश प्रसार का माध्यम रही। छात्रों ने नाटकीय प्रस्तुति के माध्यम से भ्रांतियों, रोकथाम के उपायों एवं सामाजिक समर्थन का प्रभावी संदेश दिया। प्राचार्य सारिका सिंह ने कहा कि नर्सिंग छात्र समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...