चंदौली, नवम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के नई बस्ती स्थित एक लॉन में सोमवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सांस्कृतिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान की ओर से नाटक का मंचन किया गया। इसमें शिक्षा पर आधारित नाटक खेल जारी-खेल जारी का मंचन किया गया। इस दौरान विजय कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, प्रमोद अग्रहरि, देवेश कुमार, निक्की गुप्ता आदि कलाकारों ने अपने अभिनय से जान डाल दी। वह दूसरे नाटक के मंचन में मजहर इकबाल के लिखित मॉडर्न पंडित, समाज में हो रहे बदलाव को दिखाया गया। इसमें रामेष्ट शर्मा तथा रुद्र नारायण शर्मा ने अपनी भागीदारी दी। निर्देशन विजय कुमार गुप्ता, रूप सज्जा जमील सिद्दीकी, संगीत एवं मंच सज्जा राकेश अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...