प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। नाट्य संस्था आधारशिला की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव को रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में नाटक एकजुट और हम कुंवारे रहे का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि जमनोत्री गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. अवनीश शेखर, डॉ़ अवनीश सक्सेना रहे। इस मौके पर अतिथियों ने रंग निर्देशक प्रवीण शेखर और सुषमा शर्मा को सम्मानित किया। नाटक दिखाया गया कि अभिनय की कुशलता से कोई कलाकार किस तरह कामयाबी हासिल करता है। तो हम कुंवारे रहे नाटक में दहेज प्रथा और जनसंख्या वृद्धि पर कटाक्ष किया गया। कलाकारों ने प्रशांत कुमार, रोहन राज, प्रीतम कुमार,नीरज कुमार, दीनानाथ गोस्वामी,पूजा कुमारी, टीपू पांडे, सोनू कुमार, रोहण राज, अमन कुमार शामिल रहे। परिकल्पना व निर्देशन प्रमोद कुमार त्रिपाठी, स्वागत ...