अल्मोड़ा, दिसम्बर 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर जारी हैं। इसके तहत सचिव शचि शर्मा की अगुवाई में दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूल जीआईसी जसकोट, राउमावि पौधार व पलना में महिलाओं और बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी गईं। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उन्हें बाल विवाह के नुकसान बताए गए। इस दौरान उनके अधिकारों को बताते हुए तमाम हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...