लखनऊ, मार्च 6 -- - संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला में एकल नाटक प्रस्तुति हुई -अनामिका सिंह के उम्दा अभिनय ने छुआ दर्शकों का दिल लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला में मुंबई की मशहूर अभिनेत्री अनामिका सिंह ने मैं यशोधरा नाटक की प्रस्तुति दी। एकल नाटक के जरिए महिला सशक्तिकरण, त्याग और स्वाभिमान की एक मिसाल पेश की। विपिन कुमार के निर्देशन में सुगत संस्था की इस चर्चित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। नाटक में यशोधरा के जीवन के कई पहलुओं को उजागर किया गया। राजकुमारी से लेकर एक पत्नी, मां और अंत में भिक्खुणी बनने तक के सफर को अनामिका ने बेहद संवेदनशीलता से चित्रित किया। विवाह के बाद 10 साल तक संतान न होना, पुत्र की अल्पायु में तकलीफें, फिर पति का मोह-मा...