अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से स्कूलों में जागरूकता शिविर लगाए गए। सचिव शचि शर्मा की अगुवाई में जीआईसी नाई और डॉ लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मंदिर डोटियाल गांव में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिताओं से सामाजिक कुरीतियों के बारे में बताया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, बाल संरक्षण कानून, यौन अपराधों आदि की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...