प्रयागराज, नवम्बर 7 -- बाल भारती स्कूल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'इमेजिन 2025' के दूसरे दिन शुक्रवार को हिंदी वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी (उच्च वर्ग), रोल प्ले, समूह गान, वक्तृत्व, शान-ए-अल्फाज, नृत्य झंकार (जूनियर वर्ग) तथा कोलाज मेकिंग, मेहंदी और फैशन शो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खेल में कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। साहित्य और सिनेमा के आपसी रिश्तों की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न 15 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। विद्यालय समिति की सचिव शुबी बख़्त ने कहा कि आपसी प्रतियोगिता छात्रों को नया करने, सीखने और समझने की शक्ति देता है। विद्यालय समिति के अध्यक्ष जफर बख़्त ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का उचित मंच है...